नाम बदल दीदी |
October 22 2015 |
मां, माटी, मानुश की वकालत करने वाली बंगाल की तेजस्विनी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इन दिनों नाम के चक्कर में फंस गयी है, ममता तेज़ी से बंगाल खासकर कोलकाता के रोड, मेट्रो स्टेषन, फ्लाईओवर और पुल के नाम बदल रही है, सो पहले नवरात्र को कोलकातावासी वहां के तमाम अखबारों में एक पूरे पेज का विज्ञापन देख कर दंग रह गये, इस विज्ञापन में बतलाया गया था कि षहर के सबसे लम्बे फ्लाईओवर परामा का नाम बदल कर अब ष्मांष् कर दिया गया है, यानि कोलकाता में भी अब डाक (पुकार) नाम और भालो (आॅफिषियल) नाम की एक नई परंपरा चल पड़ी है। |
Feedback |