दीदी की मेज़बानी |
August 31 2014 |
ममता दीदी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली से बहुत उम्मीदें हैं कि वह पश्चिम बंगाल को वित्तीय घाटे से उबारने के लिए कोई अच्छा सा पैकेज देंगे। सो, पिछले दिनों अरुण जेतली का कोलकाता दौरा तय हुआ तो दीदी ने आनन-फानन में उन्हें सपत्नीक कोलकाता आने का निमंत्रण दिया। दीदी को यह तो मालूम था कि जेतली खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं, फिर उन्होंने दिल्ली फोन कर जेतली के कुछ मुंहलगे पत्रकारों से पूछा कि वित्त मंत्री जी को खाने में क्या-क्या पसंद है। ममता ने जेतली की पसंद के तमाम व्यंजन तैयार करवाए, जिसमें किस्म-किस्म के कबाब भी परोसे गए थे। फिर बंद कमरे में दीदी और जेतली की बातचीत शुरू हुई, पर धीरे-धीरे माहौल गरमाता गया, ममता जब गुस्से में होती है तो वह बांग्ला स्टाइल अंग्रेजी बोलने लगती हैं अपनी नफासत भरी अंग्रेजी से जेतली अपना बचाव करते रहे, पर जब बात फिर भी नहीं बनी तो जेतली तमतमाए हुए कमरे से बाहर आ गए। |
Feedback |