देवेगौड़ा के तार कांग्रेस से जुड़े

April 30 2018


पर देवेगौड़ा के एक पुराने मित्र ऐसे भी हैं जो उनके तार सीधे कांग्रेस से जोड़ने में मदद कर रहे हैं और ये नेता हैं शरद यादव, जिनके समर्थकों ने हालिया दिनों एक नई राजनैतिक पार्टी की बुनियाद डाली है। वैसे भी पिछले काफी समय से जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा, शरद यादव और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सीताराम येचुरी के संपर्क में है। देवेगौड़ा चाहते हैं कि इस दफे के कर्नाटक चुनाव में ये दोनों लोग और उनकी पार्टियां जेडीएस के समर्थन में अलख जगाएं। पर जब पिछले दिनों शरद यादव कर्नाटक में थे तो उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की खुली घोषणा कर दी, वहीं इस मुद्दे पर अभी तक येचुरी ने चुप्पी साध रखी है, वे न तो जेडीएस और न ही कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह रहे हैं, पर सीपीएम से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि वामपंथी दलों ने अपने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को अंदरखाने से यह खबर भिजवा दी है कि उन्हें कांग्रेस के समर्थन में काम करना है। कहते हैं शरद यादव ने अपने पुराने मित्र एचडी देवेगौड़ा को इस बारे में आश्वस्त किया है कि जेडीएस और कांग्रेस के बीच मित्रता और चुनाव पश्चात् गठबंधन के द्वार खुले रहेंगे। यानी जेडीएस एक साथ दो मोर्चों पर काम कर रही है, जहां पिता देवेगौड़ा कांग्रेस से तार भिड़ा रहे हैं तो पुत्र कुमारस्वामी भगवा उम्मीदों का कमल खिला रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!