प्रजातंत्र के प्रजापति |
August 16 2015 |
अगर सीबीआई जांच की बात करे तो इसके लपेटे में अगला नंबर अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति का आ सकता है, सनद रहे कि ये वही गायत्री प्रजापति हैं जो अपने आप को मुलायम सिंह का तीसरा पुत्र कहते आए हैं। जल्द ही इस बाबत हाईकोर्ट का फैसला आने वाला है, यूं भी लोकायुक्त के मामले में राज्यपाल और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एक राय बताए जाते हैं। सनद रहे कि यूपी में चाहे लोकायुक्त की नियुक्ति का मामला हो या एमएलसी चुनाव अखिलेश सरकार से वहां के राज्यपाल और सीजे की नाराजगी जगजाहिर है। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई के पास प्रजापति से जुड़े जो कागजात हैं उसके मुताबिक घोटाले की यह फेहरिस्त एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की है। |
Feedback |