दिल्ली के भगवा लड़ाके

March 02 2014


2014 के महाचुनाव की पूर्ववेला में भाजपा के हौंसले बम-बम हैं और विरोधी कांग्रेस पस्त, ऐसे में हर जगह भगवा टिकट को लेकर मारा-मारी मची है और दिल्ली भी इससे अछूती नहीं, ईस्ट दिल्ली से भोजपुरी एक्टर / सिंगर मनोज तिवारी, नार्थ ईस्ट दिल्ली से वरिष्ठï पत्रकार एम.जे.अकबर, नई दिल्ली से सुब्रह्मïण्यम स्वामी या वी.के. मल्होत्रा, वेस्ट दिल्ली से हरदीप पुरी, नार्थ-वेस्ट दिल्ली से अनिता आर्य, पर चांदनी चौक से पार्टी टिकट के कई बड़े दावेदार हैं, टिकट की रेस में जो लोग फिलवक्त आगे हैं वे हैं टीवी के नव-अवतार में नज़र आने वाले सुधांशु मित्तल, विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे विजेंद्र गुप्ता और जैन टीवी फेम के डा.जे.के.जैन।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!