राज के भगवा आगाज़ |
December 15 2017 |
जदयू के दोनों बागियों शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता लेने में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ऑफिस ने एक पल की देर नहीं लगाई। वहीं तृणमूल कांग्रेस के मुकुल राय के राज्यसभा सदस्यता वापिस लेने का मसला अभी भी उलझा हुआ है जबकि इस बाबत ममता बनर्जी कई कई दफे अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैं, कभी बहिनजी के खास विश्वासियों में शुमार होने वाले नसीमुद्दीन को कबका बसपा ने बाहर का दरवाजा दिखा दिया है, पार्टी लगातार यह मांग कर रही है कि नसीमुद्दीन की राज्यसभा की सदस्यता रद्द की जाए, पर लगता है उप राष्ट्रपति ऑफिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, वकोध्यानम उनकी दृष्टि जहां जमी है आदेश भी सिर्फ वहीं से ले रहे हैं। |
Feedback |