हर्षवर्द्धन पर साइबर बम!

October 30 2017


सियासत के भगवा रंग को पढ़ने में और इसे अपनी ललाट पर सजाने में कभी-कभी चूक कर जाते हैं पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री हर्षवर्द्धन, कभी दिल्ली की भगवा राजनीति पर उनका परचम लहराता था, पर मोदी के अभ्युदय ने उनके हौंसलों के पंख कतर दिए। इस बार दिवाली के मौके पर वे संघ और हिंदुवादी संगठनों के अनायास ही निशाने पर आ गए। सनद रहे कि हर्षवर्द्धन लंबे समय से ग्रीन दिवाली और पटाखे मुक्त दिवाली की वकालत करते रहे हैं। और जब इस दफे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली व एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगाया तो इससे उत्साहित होकर मंत्री जी ने अपने ट्विटर हैंडल से कोर्ट के इस अहम निर्णय का स्वागत कर डाला। मंत्री जी ने ट्वीट किया कि ’उनके ग्रीन दिवाली अभियान के लिए बड़ा सपोर्ट है ये फैसला।’ पर इस ट्वीट के कुछ मिनटों बाद ही हिंदुवादियों के गुस्से का बम मंत्री जी पर फूटने लगा। तब तक संघ के शीर्ष नेतृत्व ने भी कोर्ट के इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी सार्वजनिक कर दी। फिर क्या था मंत्री जी पर अपने ही लोगों ने साइबर हमला बोल दिया। इतना बवाल मचा कि 5 घंटे के अंदर ही मंत्री जी को अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा, तब कहीं जाकर उन्हें दीपावली की बधाईयां मुयस्सर हो पाईं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!