समय से पहले खत्म हो जाएगा कांग्रेस का 85वां अधिवेशन

February 20 2023


कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन पर अनिश्चय का साया मंडराने लगा है, कांग्रेस का यह 85वां अधिवेशन पहले 24 से 26 फरवरी यानी तीन दिनों के लिए रायपुर में आहूत था, अब माना जा रहा है कि अधिवेशन अब 24 के बजाए 25 को शुरू होकर 26 को खत्म हो जाएगा। इस सम्मेलन पर सबकी निगाहें इसीलिए भी टिकी थी कि 26 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति के चुनाव होने थे। पर अब माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी के यह चुनाव अब टल जाएंगे, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को हाथ उठा कर कार्यसमिति के लिए प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा, जिसका फैसला वे दिल्ली लौट कर करेंगे। कांग्रेस कार्यसमिति के 23 सदस्यों में से 12 का एआईसीसी प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव होना था, 11 सदस्य अध्यक्ष द्वारा नामित होने थे। पर लगता है अब चुनाव नहीं होगा, क्योंकि एआईसीसी लिस्ट में भी गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं। 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1300 एआईसीसी प्रतिनिधियों की सूची और पीसीसी प्रदत्त सूची की गिनतियों में अंतर मिले हैं, इससे चुनाव समिति के मधुसूदन मिस्त्री और वीपी सिंह की भूमिका पर सवाल खडे़ हो गए हैं कि इन्होंने अपने पसंदीदा लोगों के नाम सूची में डाल दिए हैं। कमोबेश ऐसी ही गड़बड़ियां अध्यक्ष के चुनाव के दौरान भी डेलीगेट्स की सूची में देखने को मिली थी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!