राहुल की नीतीश से बातचीत

July 18 2016


कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल के समक्ष यह स्पष्ट कर दिया है कि यूपी में कांग्रेस चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रही है, प्रियंका भी इसी राय की बताई जाती है कि राज्य में चाहे एसपी की सरकार बने या बीएसपी की इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रियंका व प्रशांत दोनों इस मत के हैं कि इस दफे यूपी में भाजपा को रोकना है, और असम से फर्राटामार लखनऊ की ओर बढ़ रहे मोदी के अश्वमेघ घोड़े को रोकना है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने लगभग 100 विधानसभा सीटों की पड़ताल कर ली है, जहां वह पूरा जोर लगाएगी, पार्टी के एक बड़े नेता फंड की कमी का रोना रोते हुए साफ करते हैं-‘हम अभी वहां की सभी 403 सीटों पर अपने संसाधन झोंकने की स्थिति में नहीं है।’ सूत्र बताते हैं कि प्रशांत ने राहुल की बातचीत नीतीश कुमार से करवाई है, चुनांचे कांग्रेस व जदयू के गठबंधन की तस्वीर आकार ले रही है, इससे कांग्रेस को कुर्मी वोटों का भी आसरा बंधा है। यूपी कांग्रेस के एक दिग्गज नेता साफ करते हैं कि अगर कांग्रेस राज्य में 50 सीटें जीतने में भी कामयाब रहती है तो वह बसपा के साथ गठबंधन सरकार में शामिल हो सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!