क्या होगा पहले चरण में?

February 04 2017


यूपी में पहले चरण के 71 सीटों पर जहां 11 फरवरी को वोट पड़ने वाले हैं, दिलचस्प मुकाबला नज़र आता है, 2012 में इन 71 सीटों में से 22 सपा के हिस्से में गई थीं, पर लगता है इस दफे सपा को यहां 6-7 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। मुमकिन है कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन इसकी क्षतिपूर्त्ति कर दे। इस दफे भी दलित वोटों में कोई दरार नहीं दिख रही, वे मजबूती से बसपा के साथ खड़े हैं, अगड़ी जातियों का झुकाव भाजपा की ओर है तो और कुछ सीटों पर यह कांग्रेस के पक्ष में नज़र आता है। जाट पूरी तरह से अजीत सिंह की रालोद की तरफ जाते दिख रहे हैं, सपा को मुस्लिम व यादव वोटरों का सहारा है, तो पूरे चुनावी खेल को परिणाम तक ले जाने का माद्दा रखने वाली पिछड़ी व अति पिछड़ी जातियों का रुख अभी भी साफ नहीं दिख रहा है। वे सीट दर सीट या उम्मीदवार के आधार पर अपना फैसला कर सकते हैं, फिलवक्त तो ओबीसी जातियों को तुरुप का इक्का माना जा रहा है, वे जिस ओर गए, उस उम्मीदवार या पार्टी के लिए जीत की लाटरी निकल सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!