चिदंबरम व कमिश्नर की जंग रोचक मोड़ पर |
January 19 2014 |
एक इंकम टैक्स कमिश्नर ने देश के वित्त मंत्री के खिला$फ खुला मोर्चा खोल दिया है, समझा जाता है कि इस कमिश्नर साहब ने अपने डिपार्टमेंट को एक रिपोर्ट भेजी कि चिदंबरम के पुत्र कार्तिक चिदंबरम ने गलत तरी$के से पैसा अर्जित किया है, उन्होंने अपने विभाग के आला अधिकारियों से इस बात की गुहार लगाई कि इस पूरे मामले की जांच की जाए, जब यह बात चिदंबरम तक पहुंची तो उन्होंने बात हल्के में लेते हुए इन कमिश्नर साहब को ‘साइकी’ यानी पागल करार दे दिया, कमिश्नर साहब को यह बात बेहद नागवार गुजरी और वे एम्स से अपने नॉर्मल होने का सर्टिफिकेट ले आए और यह उस रिपोर्ट के साथ नत्थी करवा दी। बात यहीं नहीं रूकी कमिश्नर साहब पर दो महिलाओं ने यौन-शोषण के आरोप जड़ दिए, जब कार्यवाई शुरू हुई तो कमिश्नर साहब ‘कैट’ चले गए, जहां इन महिलाओं ने अपने साथ हुए किसी भी प्रकार के दुव्र्यवहार से इंकार कर दिया, फिर कमिश्नर साहब को लगा कि सरकार से लडऩा इतना आसान नहीं तो वे मदद की गुहार लगाते हुए राम जेठमलानी के पास जा पहुंचे, जेठमलानी ने बतौर सीनियर वकील चिदंबरम को चि_ïी लिखी है और उनसे कात्र्तिक के खातों की गड़बडिय़ों की बाबत जवाब मांगा है। पर देश के एक बड़े उद्योगपति अब हरकत में आ गए हैं और वे चिदंबरम और राम जेठमलानी के बीच सुलह-सफाई करवाना चाहते हैं, क्योंकि वे चिदंबरम व जेठमलानी दोनों के ही बेहद करीबी मित्रों में शुमार होते हैं, कमिश्नर साहब परेशान हैं कि वे अब जाएं तो कहां? |
Feedback |