मनीष के मन का भगवापन

December 15 2017


विरोधियों की गालियों को बोलियों में बुनने का हुनर कोई मोदी से सीखे, मणि शंकर अय्यर के बड़बोलेपन को जिस तरह उन्होंने चुनावी हथियार बना लिए उससे वाकई कांग्रेस की पेशानियों पर बल पड़ गए हैं। कभी मोदी की तुलना दाउद इब्राहिम से करने वाले एक और फायरब्रांड कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी के सियासी रंग में भगवा निखार आने लगा है। अतीत में कभी पानी पी-पी कर मोदी को कोसने वाले तिवारी सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों विवेकानंद फाऊंडेशन के सौजन्य से अपनी इजराइल यात्रा पर थे, और ये सबको मालूम है कि विवेकानंद फाऊंडेशन के भीष्म पितामह अजीत डोवल प्रधानमंत्री मोदी के सबसे करीबी व्यक्तियों में शुमार होते हैं। तो क्या मनीष का मन भगवा रंगों में रंगने लगा है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!