| सीबीआई का आत्मज्ञान |
|
October 06 2015 |
|
मोदी सरकार ने अपने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार से भी बहुत कुछ सीखा है, जैसे सीबीआई का सटीक इस्तेमाल। इस कड़ी में यूपी में मुलायम सिंह और मायावती पर सीबीआई अपना शिकंजा कस रही है, यादव सिंह मामले में प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव की भूमिका भी खंगाली जा रही है, तो मायावती के मामले में सीबीआई को चार वर्शों के उपरांत यह आत्मज्ञान प्राप्त हुआ है कि एनएचआरएम मामले में बहिन जी से भी पूछताछ होनी चाहिए। |
| Feedback |