Archive | मुख्य

भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों पर लटक रही है तलवार

Posted on 07 April 2023 by admin

’शाख से टूटे पत्तों ने पलकें उठा आंधियों से कहा शुक्रिया
तुम न होते तो कैसे अपने खून से करते इस जमीं को ऊर्वरा’

24 की चुनावी टंकार शनैः शनैः चहुंओर दिगंत में सियासी झंकार पैदा करने लगी है, अभी-अभी हरियाणा के समालखा में संघ की अहम प्रतिनिधि सभा की बैठक खत्म हुई है, बैठक में भाजपा सरकारों के कामकाज को लेकर गहन मंथन का दौर चला। भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठे, उनकी भी चर्चा हुई जिनके दामन पर लगातार भ्रष्टाचार के छीटें पड़ रहे हैं। कहते हैं संघ ने कम से कम भाजपा शासित राज्यों के दो मुख्यमंत्रियों और आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों को बदले जाने का सुझाव दिया है, शायद यही वजह रही हो कि बीच विधानसभा सत्र से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली तलब कर लिया गया, हाईकमान ने उनके समक्ष कई सवालों की फेहरिस्त पेश कर दी और सुबोध उनियाल समेत उनके कई विकल्पों पर विचार भी किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी लगभग अपना दो टर्म पूरा कर चुके हैं, दिल्ली आकर वे भी अमित शाह से मिले। माना जा रहा है कि खट्टर अपनी ओर से अपने विकल्प के तौर पर करनाल के सांसद संजय भाटिया का नाम सुझा रहे हैं, वहीं सूत्रों का दावा है कि ’पार्टी शीर्ष अपनी ओर से एक चौंका देने वाला नाम सामने ला सकता है।’ संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मनोहर लाल के विकल्प के तौर पर गुजरात के मौजूदा गवर्नर आचार्य देवव्रत का नाम भी प्रमुखता से चल रहा है। वे काफी लंबे समय से संघ से जुड़े रहे हैं और हरियाणा में आर्य समाज के बड़े नेताओं में शुमार होते हैं। माना जाता है कि 31 मार्च से पहले कभी भी इन दोनों राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। इसके अलावा लगभग 8 केंद्रीय मंत्रियों को भाजपा संगठन में भेजने की तैयारी है, यह कार्य भी 15 मई से पहले कभी भी हो सकता है।

Comments Off on भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों पर लटक रही है तलवार

निशिकांत बनाम महुआ का विवाद गहराया

Posted on 07 April 2023 by admin

भाजपा के गोड्डा के उत्साही सांसद निशिकांत दुबे और तृणमूल नेत्री व सांसद महुआ मोईत्रा के दरम्यान वाकई तलवारें खींच चुकी हैं। संसद के मौजूदा सत्र में भी इन दोनों सांसदों में जमकर तकरार देखने को मिल रही है। कहते हैं इस पूरे विवाद को लुत्ती महुआ की ओर से लगाई गई, जिन्होंने खम्म ठोक कर ट्वीट कर दिया कि ’दुबे की एमबीए और पीएचडी की डिग्री फर्जी है, सो क्यों नहीं सांसद की सदस्यता रद्द की जाए।’ निशिकांत दुबे ने बेहद दार्शनिक अंदाज में अपने एक ट्वीट से इन आरोपों का जवाब देते हुए लिखा-’मैं दोस्ती व दुश्मनी बड़ी शिद्दत से निभाता हूं।’ महुआ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर निशिकांत दुबे की डिग्री को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल 2020 में झारखंड उच्च न्यायालय में एक व्यक्ति दान्याल दानिश ने एक पीआईएल दाखिल कर कहा कि ’निशिकांत दुबे ने अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर जो जानकारियां दी हैं उसका आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों से मिलान ही नहीं होता।’ महुआ ने भी अपने ट्वीट में यही सवाल उठाया है कि दुबे ने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने शपथ पत्र में दावा किया है कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय से पार्ट टाइम एमबीए हैं, पर स्वयं दिल्ली विश्वविद्यालय 27 अगस्त 20 के अपने जवाबी पत्र में कहता है कि ‘इस नाम का कोई भी व्यक्ति न तो उनके एमबीए प्रोग्राम में दाखिल हुआ है और न ही पास हुआ है।’ इसी कड़ी में महुआ यह भी सवाल उठाती हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव के एफिडेविट में माननीय सांसद ने सिर्फ अपनी ’पीएचडी इन मैनेजमेंट’ का जिक्र किया है, वह भी राजस्थान के प्रताप यूनिवर्सिटी से, अब महुआ सवाल उठाती है कि कोई भी व्यक्ति यूजीसी डीम्ड यूनिवर्सिटी से बिना मान्य मास्टर्स डिग्री के कैसे पीएचडी हासिल कर सकता है?’ आने वाले दिनों में निशिकांत महुआ पर जवाबी पलटवार कर सकते हैं।

Comments Off on निशिकांत बनाम महुआ का विवाद गहराया

प्रियंका को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारियां

Posted on 07 April 2023 by admin

आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन में प्रियंका गांधी को और भी महती जिम्मेदारियां मिल सकती है। लगता है खड़गे अपनी नई टीम में उन्हें फिर से महासचिव बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा उन्हें मध्य प्रदेश जैसे अहम राज्य का चुनाव प्रभारी भी बनाया जा सकता है। साथ ही उन्हें हिमाचल प्रदेश के कोऑर्डिनेशन का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है। दरअसल, खड़गे चाहते हैं कि ’प्रियंका को संगठन महासचिव बना कर संगठन में और भी प्रभावी किया जाए।’ पर सोनिया और राहुल को डर है कि इससे भाजपा को उन पर हमलावर होने का मौका मिल जाएगा कि ’कांग्रेस में शीर्ष का केवल चेहरा बदला है, वरना पार्टी के तमाम अहम फैसले अब भी गांधी परिवार ही ले रहा है।’

Comments Off on प्रियंका को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारियां

वसुंधरा ने हार नहीं मानी है

Posted on 07 April 2023 by admin

पिछले दिनों वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने कोर ग्रुप की एक अहम बैठक बुलाई, सूत्रों की मानें तो उस बैठक में यह तय हुआ कि ’राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया अभी से शुरू हो जानी चाहिए।’ बैठक में यह तय हुआ है कि सबसे पहले सीट दर सीट मजबूत दावेदारों की एक लिस्ट तैयार की जाए, एक सीट के लिए 5 से 7 नाम तक आ सकते हैं। इसके बाद हर सीट पर जमीनी सर्वेक्षण कर सबसे योग्य उम्मीदवार का नाम सामने लाया जाए। फिर 200 सीटों के लिए प्रत्याषियों की एक फाइनल सूची तैयार कर दिल्ली हाईकमान के पास भेजा जाए। वसुंधरा ने साफ कर दिया है कि ’वह हर सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी,’ कहते हैं वसुंधरा ने अपने कोर ग्रुप की बैठक में खुल कर अपनी भावनाओं का इजहार किया कि ’मैं हर टिकट के लिए अपनी दोवदारी पेश करूंगी और अंत तक हार नहीं मानूंगी, देवी ने दो बार मुख्यमंत्री बनाया है, तीसरी बार भी बना देंगी।’

Comments Off on वसुंधरा ने हार नहीं मानी है

दिले नादां तुझे हुआ क्या है?

Posted on 07 April 2023 by admin

भाजपा के एक बेहद ताकतवर महासचिव पर लगता है अभी भी फागुन का रंग चढ़ा हुआ है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश की एक महिला सांसद उनसे किसी कार्यवश मिलने उनके घर पहुंची तो नेताजी अलग ही मूड में थे। उन्होंने उस महिला सांसद को निहारते हुए कहा कि ’आपको हमेशा ही साड़ी और पल्लू में ही देखा है, आप कभी कोई मॉडर्न ड्रेस क्यों नहीं ट्राई करतीं। यह सुनते ही वह महिला सांसद गुस्से से आग-बबूला हो गईं और उन्होंने महासचिव महोदय को दो टूक कहा कि ’उनकी इस बदतमीजी की शिकायत वह मोदी जी से करेंगी।’ यह कह कर वह तेजी से वहां से निकल गईं, महासचिव महोदय भी उल्टे पांव सीधे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के पास पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष से उस महिला सांसद की शिकायत करते हुए कहा कि ’वह मुझसे बदतमीजी कर रही थीं तो मैंने डांट लगा दी, आप जरा मामला संभाल लेना, बात ऊपर तक न पहुंचे।’

Comments Off on दिले नादां तुझे हुआ क्या है?

जनार्दन रेड्डी क्यों भाजपा के लिए सिर दर्द बन गए हैं?

Posted on 15 March 2023 by admin

’हम भी खूब समझते हैं दोस्त तेरे इरादों को
बातें मीठी-मीठी और खून सने तेरे हाथों को’

एक ओर जहां कर्नाटक चुनाव भाजपा के लिए उसकी नाक का सवाल बना हुआ है, ऐसे में भाजपा के ही एक पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी का भगवा छाती पर मूंग दलना पार्टी को रास नहीं आ रहा। रेड्डी ने भाजपा से संबंधविच्छेद कर 25 दिसंबर 2022 को अपनी नई पार्टी ’कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’ लांच कर दी, यही बात है जो भगवा पार्टी को नागवार गुज़र रही है। सीबीआई ने न सिर्फ रेड्डी बंधुओं पर तेजी से अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, बल्कि अभी हालिया दिनों में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चार देशों यानी स्विटजरलैंड, सिंगापुर, ऑयल ऑफ मैन और यूएई की सरकारों को पत्र लिख कर रेड्डी बंधुओं के 2008 से 2012 के दौरान हुए तमाम लेन-देन का ब्यौरा मांगा है। दरअसल, कर्नाटक के आसन्न चुनाव में भाजपा को यहां कड़े संघर्षों से गुजरना पड़ रहा है, वहीं भाजपा को रिपोर्ट मिली है कि ’राज्य की कम से कम 15 विधानसभा सीटों पर रेड्डी बंधु कांग्रेस को फायदा पहुंचा रहे हैं’, माना जाता है कि कर्नाटक के रायचूर, यादगीर, कोप्पल, बीदर, विजयनगर और बेल्लारी जिलों में रेड्डी बंधुओं का खासा असर है। जनार्दन रेड्डी स्वयं कोप्पल की गंगावती सीट से और उनकी पत्नी अरूणा लक्ष्मी बेल्लारी शहर से आने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। कर्नाटक के भाजपा नेताओं ने यह बात अमित शाह तक पहुंचा दी है, शाह ने उनसे शांत रहने को कहा है। इसके तुरंत बाद कर्नाटक के सीएम बोम्मई का बयान आ जाता है कि ’रेड्डी अपनी पुरानी पार्टी यानी भाजपा में वापसी करेंगे’, पर जनार्दन रेड्डी इस दावे को अफवाह करार देते हैं। सनद रहे कि जर्नादन के दोनों भाई अभी भाजपा में विधायक हैं। जनार्दन रेड्डी ने तय किया है कि ’वे भाजपा और कांग्रेस के बड़े बागियों को अपनी पार्टी का टिकट देंगे साथ ही चुनाव लड़ने के लिए 5 करोड़ रुपयों की आर्थिक मदद भी देंगे’। जनार्दन रेड्डी को ऐसा लगता है कि ’जब उन पर अवैध खनन को लेकर जांच एजेंसियों का भारी दबाव था तब भाजपा ने उनका साथ नहीं दिया’, इनको ऐसा भी लगता है कि ये जाने-अनजाने पार्टी में बीएल संतोष बनाम येदुरप्पा की लड़ाई में बलि चढ़ गए, क्योंकि ये हमेशा से येदुरप्पा के वफादार सिपाहियों में शुमार होते थे। सनद रहे कि रेड्डी बंधु तब सुर्खियों में आए थे जब भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने सोनिया गांधी के खिलाफ बेल्लारी से चुनाव लड़ा था, जब इन्होंने इस लड़ाई में सुषमा का पूरा साथ दिया था, वे सुषमा को ’मां’ का संबोधन देते थे और सुषमा भी दस वर्षों तक लगातार रेड्डी बंधुओं द्वारा आयोजित ‘वारा महालक्ष्मी’ की पूजा में शामिल होने के लिए बेल्लारी जाती रहीं।

Comments Off on जनार्दन रेड्डी क्यों भाजपा के लिए सिर दर्द बन गए हैं?

शिवराज व वसुंधरा के चेहरों पर लगेगा दांव

Posted on 15 March 2023 by admin

भाजपा शीर्ष ने एक तरह से यह फैसला कर दिया है कि ’आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में यहां के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया के चेहरों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।’ सूत्र बताते हैं कि पार्टी के अंदरूनी सर्वेक्षणों के नतीजों ने भगवा शीर्ष को यह फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है। पार्टी को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अगर शिवराज या वसुंधरा को छेड़ा गया तो आगामी चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। नहीं तो अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तराखंड, गुजरात व त्रिपुरा के फार्मूले को मध्य प्रदेश में भी लागू किया जाएगा और वहां के मौजूदा सीएम शिवराज चौहान को दिल्ली बुला कर केंद्र सरकार में कोई महती जिम्मेदारी दी जाएगी। पर विश्वस्त सूत्रों की मानें तो भाजपा की एक उच्च स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में स्वयं पीएम मोदी ने इस आइडिया को सिरे से नकार दिया और उन्होंने कहा कि ’मुख्यमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, कई अच्छी और नई योजनाएं लेकर आए हैं, पार्टी कैडर को इन योजनाओं का प्रचार लोगों में करना चाहिए।’ इससे इस बात के साफ संकेत मिलते हैं कि नवंबर 23 में आहूत होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिवराज ही भाजपा की ओर से सीएम फेस होंगे। रही बात राजस्थान की तो इस 4 मार्च को सालासर में वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिवस के मौके पर एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी में अपने विरोधियों को लगभग चौंका ही दिया। वसुंधरा के इस शक्ति प्रदर्शन में भाजपा के 70 में से 50 विधायकों की उपस्थिति दर्ज हुई, जो एक हैरान करने वाली बात थी। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह भी खास तौर पर सालासर पधारे जो कि कहीं न कहीं इस बात का संकेत था कि वसुंधरा का दिल्ली के साथ मेल मिलाप हो चुका है। और पार्टी आने वाले चुनाव में वसुंधरा को ही अपने सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है। उस समारोह में वसुंधरा समर्थकों ने एक दिलचस्प नारा भी लगाया-’केसरिया में हरा हरा, राजस्थान में वसुंधरा।’

Comments Off on शिवराज व वसुंधरा के चेहरों पर लगेगा दांव

बिहार कांग्रेस में बवाल

Posted on 15 March 2023 by admin

पिछले दिनों बिहार कांग्रेस की प्रदेश अनुशासन समिति ने कृपाशंकर पाठक की अध्यक्षता में प्रदेश के 5 नेताओं सिद्धार्थ क्षत्रिय, प्रभात कुमार चंद्रवंशी, अरशद अब्बास आजाद, शकीउर रहमान और प्रवीण शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन नेताओं पर अपने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बारे में सोशल मीडिया में चंद कथित वित्तीय लेन-देन को लेकर कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप वायरल करने के आरोप हैं। अब बिहार कांग्रेस का एक धड़ा इस अनुशासन कमेटी पर ही सवाल उठा रहा है कि ’यह कमेटी ही नकली है, यह एक भंग कमेटी है।’ इनका तर्क है कि ’जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने पार्टी की तमाम चुनी हुई कमेटियों को पहले ही भंग कर दिया है तो इस अनुशासन समिति का अस्तित्व कहां से बचा रह गया है?’ कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने इस 5 सदस्यीय अनुशासन कमेटी का गठन दिसंबर 2021 में किया था, जिसका अब कायदे से कोई अस्तित्व नहीं बचा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों अखिलेश प्रसाद के भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ी के साथ उनके आत्मीय संबंधों को लेकर भी खूब हाय-तौबा मची है। वहीं चंद पार्टी नेताओं का दावा है कि ’यह सारा मामला कांग्रेस में डेलिगेट बनाने से लेकर जुड़ा है,’ अखिलेश पर आरोप लग रहे हैं कि ’उन्होंने डेलीगेट्स सूची में 70 फीसदी अपने करीबी लोगों के नाम डाल दिए हैं।’

Comments Off on बिहार कांग्रेस में बवाल

प्रतिमा की ना उम्मीदी

Posted on 15 March 2023 by admin

त्रिपुरा में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे चल रही थीं केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक। उन्होंने सांसद होने के बावजूद विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत गईं। बावजूद इसके पार्टी शीर्ष ने उनके बजाए माणिक साहा पर अपना भरोसा दिखाया और वे फिर से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री चुन लिए गए। अब भौमिक चाहती है कि वह अपनी विधानसभा की सीट छोड़ कर अपनी सांसदी कायम रखें जिससे केंद्र सरकार में मंत्री बने रहने का उनका मार्ग खुला रहे। वहीं भाजपा की त्रिपुरा में मुश्किल है कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में उसके 32 विधायक ही जीते हैं यानी बहुमत से सिर्फ दो अधिक, तो क्या ऐसे में पार्टी भौमिक के इस्तीफे का रिस्क लेना चाहेगी?

Comments Off on प्रतिमा की ना उम्मीदी

राम मंदिर निर्माण के भव्य उत्सव की तैयारी

Posted on 15 March 2023 by admin

भाजपा की अयोध्या में 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक राम मंदिर निर्माण के भव्य उत्सव की तैयारी है, 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन इस भव्य राम मंदिर का उद्घाटन नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होना है, और भाजपा की मंशा देश को यह संदेश देने की है कि ’अगर हिंदुत्व का कोई सच्चा रक्षक है तो वे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!’

Comments Off on राम मंदिर निर्माण के भव्य उत्सव की तैयारी

Download
GossipGuru App
Now!!