कर्नाटक में कमल

April 17 2017


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी बंपर जीत को लेकर भगवा पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है। हालिया जनमत सर्वेक्षणों में भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को इस बात के इशारे मिले हैं कि कर्नाटक में इस दफे कमल के प्रस्फुटन की अपार संभावनाएं हैं। सूत्र बताते हैं कि शाह अब से पहले इस रणनीति पर विचार कर रहे थे कि येदुरप्पा का चेहरा सामने रख कर चुनाव में जाया जाएगा, पर यूपी के बाद की बदली परिस्थितियों में यह तय हुआ कि यूपी के तर्ज पर कर्नाटक में भी मोदी का चेहरा सामने रख कर चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव नतीजों के बाद सीएम के नाम की घोषणा स्वयं अमित शाह करेंगे। देवेगौड़ा के छोटे पुत्र एच डी रेवेन्ना भगवा पार्टी ज्वॉइन करने को तैयार हैं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस काल में केंद्रीय विदेश मंत्री रह चुके एस एम कृष्णा पहले ही भाजपा ज्वॉइन कर चुके हैं। कृष्णा के सगे-संबंधियों ने उनके विदेश मंत्री काल में कई अफ्रीकी मुल्कों में अपना धंधा जमाया था, सूत्र बताते हैं कि इसकी पोल खुल चुकी है और किसी संभावित जांच से बचने के लिए कृष्णा भाजपा की शरण में आ चुके हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!