क्या टूट सकती है कांग्रेस?

March 31 2021


झारखंड में कांग्रेस में दोफाड़ करने की हर मुमकिन कवायद हो रही है। राज्य में कांग्रेस के 16 विधायक हैं, जिनमें से 4 हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हैं। बचे 12 लोगों पर विपक्षियों की गिद्ध नज़र है। पर इन 12 में से कम से कम 5 कांग्रेसी विधायक ऐसे हैं जो कांग्रेस छोड़ कर कहीं जाने वाले नहीं। इनमें से एक विधायक क्रिश्चियन मिशनरी के सपोर्ट से जीत कर आया है जो भाजपा में जाने का या फिर कांग्रेस छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकता। एक विधायक मधु कौड़ा की सांसद पत्नी की मेहरबानी से जीता है, सो सोनाराम के जाने का भी सवाल नहीं उठता। एक विधायक अनूप पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं, उन्हें भी तोड़ना आसान नहीं होगा। सबसे खास बात तो यह कि अगर कांग्रेस के 7 लोग अलग गुट भी बनाते हैं तो विधानसभा स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो जो झामुमो कोटे के हैं वे इस अलग गुट को मान्यता नहीं देंगे और स्पीकर इन विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की हद तक जा सकते हैं, बाद में मामला चाहे कोर्ट में ही चला जाए। सो, फिलहाल तो हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड में कोई खतरा नहीं लग रहा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!