…और अंत में |
March 30 2014 |
यूपी, बिहार और झारखंड के दूर-दराज इलाकों में पहले जब चुनाव प्रचार के दौरान नेतागण पधारते थे तो उनका हेलीकॉप्टर देखने के लिए तमाम भीड़ जुटती थी। पर अब तो हेलीकॉप्टर ऐरा-बैरा-नत्थु खैरा नेता इस्तेमाल कर रहा है। सो, अब नरेंद्र मोदी को सामने से देखने का क्रेज है। सो, इन दिनों इन इलाकों के भाजपा प्रत्याशियों की वार रूम और केंद्रीय नेतृत्व से बस एक ही गुहार है कि बस मोदी की एक सभा लगवा दो। |
Feedback |