पर बना खेल बिगड़ गया

April 26 2016


अमित शाह से हुई मुलाकात ने अजीत में एक नया जोश भर दिया, अगले रोज उनसे मिलने मुजफ्फरनगर से कार्यकर्त्ताओं का एक हुजूम आया, इसमें से कुछ कार्यकर्त्ता भाजपा से भी सहानुभूति रखने वाले थे, सूत्र बताते हैं कि बातों-बातों में अजीत ने कार्यकर्त्ताओं के समक्ष कुछ ज्यादा ही बयां कर दिया, उन्होंने यह कह दिया कि वे भाजपा वालों के पास नहीं गए थे, अपितु भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ही चिरौरी करता हुआ उनके पास आया था। एक कार्यकर्त्ता ने पूछ लिया-’चौधरी साहब, उन्नीस के लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी में हमें कितनी सीटें देगी?’ चौधरी साहब ने उन्हें घुड़का और ‘कहा इतनी आगे की मत सोच, तब हवा का रूख देख कर ही हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।’ सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने यह खबर अमित शाह तक पहुंचा दी, शाह इस बात पर बेतरह भड़क उठे। और अगले ही दिन उनकी अजीत व जयंत से जो मीटिंग होनी थी, उसे आनन-फानन में उन्होंने कैंसिल कर दी, अजीत को संदेशा भेज दिया गया कि अब यह मीटिंग मई में होगी, जब ताजा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!