…और अंत में |
July 10 2016 |
नरेंद्र मोदी पर गुजराती में लिखित पुस्तक ‘फेकू भाई दिल्ली मा‘ का हिंदी व अंग्रेजी अनुवाद दिल्ली की सियासत को झकझोर रहा है, कांग्रेस और आप जैसे दल इस पुस्तक में कही बातों को सोषल मीडिया पर वायरल बनाने में जुटे हैं, इस पुस्तक में इस बात का भी जिक्र है कि अपने 2014 के चुनावी सभाओं में मोदी के 24 बड़े चुनावी घोषणाओं का क्या हश्र हुआ है? पिछले सवा दो वर्षों की अपनी सरकार में मोदी ने अपने इन वादों पर कितना अमल किया है? इस पुस्तक में यह बताने की भी कोशिश हुई है मोदी सरकार की ज्यादातर लोक लुभावन योजनाएं पिछली यूपीए सरकार की योजनाओं का एक्सटेंशन मात्र है। सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय मोदी आर्मी भी इस पर पलटवार के लिए कमर कस रही है। |
Feedback |