14 लाख करोड़ की ब्लैक मनी

November 13 2016


सरकार को इस बात का पुख्ता अनुमान है कि देश में इस वक्त कोई 14 लाख करोड़ ब्लैक मनी है, मोदी सरकार के इस नए फरमान से कि अब 1000 व 500 के पुराने नोट नहीं चलेंगे, देश में एक अफरातफरी का माहौल है। निजी खातों में ढाई लाख तक की रकम जमा कराने पर आयकर विभाग किसी तरह की पूछताछ नहीं करेगा, सरकार की ओर से यह आश्वासन प्राप्त हो जाने के बाद लोग धड़ाधड़ अपने खातों में नकदी जमा कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सरकार का अपना अनुमान है कि इससे लगभग 9 लाख करोड़ का काला धन देश के बैंकों के पास आ जाएगा, इसके बाद रिजर्व बैंक में वोलेंटरी डिस्क्लोजर स्कीम के तहत बड़ी जमा धन राशियों की घोषणा हो सकती है। आय से ज्यादा धन प्राप्त होने की सूरत में 200 फीसदी पेनेल्टी का प्रावधान है, यानी इस सूरत में किसी व्यक्ति के 1 करोड़ की धन राशि में कोई 85 लाख तक सरकार का हो सकता है। इतना ही नहीं आय कर के नए प्रावधानों के तहत अब इसमें सात साल की कैद का भी प्रावधान है। विपक्षी दलों को डर सता रहा है कि इस नियम का सहारा लेकर मोदी सरकार अपना राजनैतिक स्कोर सैटल कर सकती है, जिसको चाहे जेल की हवा खिला सकती है और जिसको चाहे बचा सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!