जो मोदी के मन को भाए

July 17 2017


एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा? यह यक्ष प्रश्न अब तलक अनुत्तरित बना हुआ है। संकेत इस बात के भी मिल रहे हैं कि जिस प्रकार एनडीए में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय हुआ था, उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन में भी शायद यही प्रक्रिया उभर कर सामने आए। अब सवाल उठता है कि आखिरकार रामनाथ कोविंद का नाम आया कहां से? सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तय करने के लिए आहूत हुई भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग से ऐन पहले अमित शाह और अरुण जेटली की मुलाकात हुई, संघ की ओर से एक पूर्व राज्यपाल का नाम सामने आया था, जिसे लेकर ये दोनों प्रधानमंत्री के पास पहुंचे। पर मोदी ने पहले से ही कोविंद के नाम पर मन बनाया हुआ था, सो उन्होंने छूटते ही कहा-कोविंद। और इस तरह से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय हो गया। क्या उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया का प्रारूप भी यही होगा? सवाल यही सबसे बड़ा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!