गैर जाट नेता पर भाजपा का दांव

July 12 2014


भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी गैर जाट को अपना मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर सकती है। हरियाणा में पिछले डेढ़ दशक से जाटों का शासन रहा है यानी चौटाला के 5 साल के बाद हुड्डा के 10 साल, गैर जाटों को कहीं न कहीं यह बात नागवार गुजर रही है, सो सीएम पद के दावेदारों में से एक सुभाष खट्टर ने तो बकायदा इस बाबत पोस्टर भी लगवा दिए, पर भाजपा गंभीरता से जिन दो नामों पर विचार कर रही है वह है राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर, सुषमा स्वराज स्वयं जाट के खिलाफ किसी गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारने की पक्षधर हैं, भले ही कृष्णपाल अभी केंद्र में राज्य मंत्री हों, पर वे भी राज्य की राजनीति में सक्रिय होने का इरादा रखते हैं, वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता विपक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं और उन्हें मैडम स्वराज का वरदहस्त भी प्राप्त है। वहीं पार्टी राव इंद्रजीत सिंह के नाम पर भी गंभीरता से विचार कर रही है, राव साहब भी केद्र में मंत्री हैं, वे सुषमा के साथ राजनाथ सिंह की भी पसंद हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!