गुजरात भाजपा में खेमेबाजी |
November 28 2017 |
गुजरात में भाजपा साफ तौर पर दो खेमों में बंटी नज़र आ रही है। एक खेमा है जिसका नेतृत्व स्वयं सीएम विजय रूपाणी करते हैं और इस खेमे को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त बताया जाता है, दूसरा खेमा है जिसकी नुमांइदगी उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल करते हैं, पटेल को पीएम मोदी का खास विश्वासपात्र माना जाता है। गुजरात में यह चर्चा भी जोरों पर रही है कि रूपाणी की ओर से जितनी भी योजनाएं स्वीकृत कर उसके बजट आबंटन के लिए नितिन पटेल के पास भेजी गईं, इसमें से ज्यादातर योजनाओं के बजट पटेल ने स्वीकृत नहीं किए। इन दोनों बड़े नेताओं की आपसी खींचातानी पहले से कम न थी कि इसमें राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का भी मसला जुड़ गया है। सूत्र बताते हैं कि भाजपाध्यक्ष अमित शाह से बेहद नाराज़ चल रही आनंदी बेन पटेल राज्य में अपनी ढपली अपना राग अलाप रही है। |
Feedback |