गोविंदाचार्य से भगवा नेताओं की दूरी

April 24 2017


प्रख्यात चिंतक गोविंदाचार्य के 75वें जन्म दिवस के मौके पर नई दिल्ली के मावालंकर हॉल में खूब भीड़ जुटी और इस मौके पर ‘भारत गौरव अभियान’ की शुरूआत की गई। सनद रहे कि जब 16 वर्ष पूर्व गोविंदाचार्य को अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मनमुटाव के बाद पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था तब भी 2001 में इसी मावालंकर हॉल में उनके समर्थन में एक सभा हुई थी और उस सभा में भी हजारों की तादाद में भीड़ जुटी थी। इस भीड़ में भाजपा से दीगर कई दलों के नेतागण शामिल थे, पर भाजपा से कोई भी बड़ा नेता ‘भारत गौरव अभियान’ का हिस्सा बनने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, सिवा अदद सुब्रह्मण्यम स्वामी के जो खम्म ठोककर वहां मौजूद थे। जबकि आयोजकों का दावा है कि उन्होंने दो महीने एडवांस में इस कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के तमाम नेताओं को दे दी थी, सच है सियासत हवाओं पर लिखा पैगाम सबसे पहले पढ़ लेती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!