भाजपा-एनसीपी में क्या खिचड़ी पक रही है?

December 13 2016


सूत्रों की मानें तो अपने दिल्ली प्रवास के दौरान एक से ज्यादा बार उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा पर उन्हें नाकामी ही हाथ लगी। जानकार इसकी वजह भाजपा के चाणक्य अमित शाह के उस रणनीति को मानते हैं, जिसके तहत टीम शाह महाराष्ट्र में अपने लिए नए दोस्तों की तलाश में जुटी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार व प्रधानमंत्री की पिछली मुलाकात को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है कि भाजपा व एनसीपी के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। यूं भी महाराष्ट्र में अभी बीएमसी (बृहन मुंबई नगर पालिका) के चुनाव होने वाले हैं, जिसे भाजपा अपने दमखम पर जीतना चाहती है, मुमकिन है इससे पहले वे अपने गठबंधन साथी शिवसेना को सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दे और उनकी कमी एनसीपी पूरी कर दें। बीएमसी चुनाव को लेकर टीम शाह के पास एक मेगा प्लॉन है जिसके तहत स्वयं प्रधानमंत्री मुंबई चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं। पीएम मुंबई की हर संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो पीएम की 6 रैलियों का ताना-बाना कहीं पहले ही बुना जा चुका है। अगर भाजपा-एनसीपी की यह नई दोस्ती परवान चढ़ी तो एनसीपी की केंद्र सरकार में भी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सकती है और उन्हें मोदी सरकार में एक कैबिनेट व एक राज्य मंत्री का कोटा मिल सकता है, सच है कि सियासत अनिश्चिताओं का सबसे बड़ा खेल है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!