सीनियर कौन?

June 26 2017


यूपी में 10 सूचना आयुक्त (इंफॉरमेशन कमिश्नर) बनाए गए थे, जिसमें से एक मुलायम सिंह यादव के समधी (मुलायम के दूसरे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा के पिता) अरविन्द सिंह बिष्ट भी शामिल हैं। सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का, सो बिष्ट जी उत्साह के अतिरेक में डूब-उतर रहे थे, ऐसे में यूपी के चीफ इंफॉर्मेशन कमिश्नर जब भी कभी छुट्टी पर जाते थे तो अपने मातहत एक गुप्ता जी को चार्ज देकर जाते थे। सूत्र बताते हैं कि इस बात का बिष्ट जी ने काफी बुरा माना और अपने बॉस को ही जली-कटी सुना डाली। बिष्ट का मानना था कि वे सबसे सीनियर हैं, चुनांचे चार्ज तो उनको ही मिलना चाहिए। वहीं बॉस बिष्ट साहब को सीनियर मानने को तैयार नहीं थे, उनका तर्क था कि जब सभी सूचना आयुक्तों की नियुक्ति एक ही दिन हुई है तो उसमें सिर्फ लिस्ट में पहले नंबर पर नाम होने की वजह से बिष्ट सबसे सीनियर कैसे हो सकते हैं। मामला ने जब ज्यादा तूल पकड़ा तो बिष्ट कोर्ट चले गए। पर कोर्ट में उल्टे ही उन्हें डांट पिला दी, तो उन्हें अब असलियत समझ में आ गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!