एक अनार सौ बीमार

August 17 2014


हरियाणा विधानसभा चुनाव के हालिया जनमत सर्वेक्षणों के नतीजों से भाजपा बम-बम है, कहीं न कहीं उसे ऐसा लग रहा है कि इस दफे पार्टी अपने दम पर हरियाणा में सरकार बना सकती है। सो, अब भाजपा नेताओं में इस बात की होड़ मची है कि वैसी सूरत में राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा? दर्जनों दावेदार हैं, सबके अपने दावे और इरादे हैं, इस वक्त हरियाणा में भाजपा के 7 सांसद णहैं और ये सभी मुख्यमंत्री के दावेदारों में शुमार हैं। एक कैप्टन अभिमन्यु हैं, जिनका जाट राजनीति का दावा है, आर्मी बैकग्राउंड से हैं, नारनौद से पिछला विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, मीडिया और कोल का बिजनेस है, कोल घोटाले की आंच कहीं न कहीं इन तक भी आ पहुंची है, इनके परिसरों पर पिछले दिनों कई छापे भी पड़े हैं। कृष्णपाल गुर्जर सुषमा स्वराज के खासे वफादारों में शुमार होते हैं, फरीदाबाद से टिकट भी सुषमा ने दिलवाया था, अब वहां से सांसद हैं और केंद्र में मंत्री हैं। इनका प्रापर्टी डीलिंग का पुराना कारोबार है, ये भी मुख्यमंत्री की रेस में है। कहते हैं इनकी भूपिंदर सिंह हुड्डा से भी उतनी ही गहरी छनती है, सीएलयू मामले को लेकर इनका नाम भी विनोद शर्मा के साथ कई बार उछला है। राम विलास शर्मा तो गठबंधन के दौर में भी कभी चुनाव नहीं जीत पाए। संगठन मंत्री मनोहर खट्टर कभी चुनाव नहीं लड़े, पर उनकी नजरें भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। यानी भाजपा में एक अनार सौ बीमार की हालत को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने तय किया है कि किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा, चुनाव नतीजे आने के बाद निर्वाचित विधायक जिसे नेता चुनेंगे, उसी के सिर मुख्यमंत्री का ताज सजेगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!