दाउद हुए आउट

November 20 2016


भाजपा यूपी चुनाव में इस बात का भी श्रेय लेना चाहेगी कि नोट बंदी के फैसले से दाउद इब्राहिम और हाफिज सईद जैसे सरगनाओं के पिछवाड़ों पर भी जोर की लात पड़ी है। खुफिया विभाग से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारत में भी खूब सट्टा लगा था, और सट्टे पर लगी रकम इतनी बड़ी थी कि कई क्रिकेट मैचों की संयुक्त सट्टे की रकम से भी कहीं बड़ी। जाहिर तौर पर सट्टे का यह सारा नेटवर्क दाउद की शह पर उनके गुर्गे ऑपरेट कर रहे थे। कहते हैं ज्यादातर भारतीयों ने हिलेरी के पक्ष में पैसा लगाया था, सो ट्रंप की जीत के बाद एक बड़ी रकम नकदी के तौर पर दाउद की जेब में जाने वाली थी, ऐन वक्त मोदी के इस कालजयी फैसले से कई माफिया सरगनाओं के होश फाख्ता हो गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!