यूपी को उल्टा न समझें

February 20 2018


कनिमोझी से मुलाकात में जहां राहुल गांधी की राजनैतिक परिपक्वता का पता चलता है, लेकिन जब बात यूपी की राजनीति की आती है तो वे गलती कर बैठते हैं। कभी मायावती के सबसे खास विश्वासपात्रों में शुमार होने वाले नसीमुद्दीन सिद्दिकी अपने पुत्र के साथ राहुल से मिलने पहुंचे। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात जब सारगर्भित क्षणों के उफान पर थी तो नसीमुद्दीन से राहुल ने पूछा-’वैसे तो कांग्रेस में आपका स्वागत है, पर आप टिकट कहां से चाहते हैं?’ नसीमुद्दीन ने कहा वे अपने बेटे के लिए टिकट चाहते हैं और उसे बांदा से लड़वाना चाहते हैं। बांदा से सुनकर एक बार राहुल गलती कर बैठे, बोले-’बांदा, ऐतिहासिक भूमि है, जिसने राजनीति को प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर जी दिया।’ नसीमुद्दीन ने टोका-’सर, वह बांदा नहीं बलिया है।’ राहुल चौंके, बोले-’ मैं तो समझता था कि बलिया बिहार में है।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!