बाबू को मोदी का सहारा |
May 18 2014 |
सीमांध्र में नरेंद्र मोदी का साथ तेदेपा सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के लिए एक वरदान साबित हुआ। ग्रामीण आंध्र के इलाकों में मोदी की लोकप्रियता का यह आलम था कि यहां की अधिकांश ग्रामीण महिलाओं ने राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं से पहले ही दोटूक कह दिया था कि उनके वोट सिर्फ मोदी के लिए हैं। चुनांचे तेदेपा कार्यकर्ताओं-नेताओं को मोदी व चंद्रबाबू के साथ की तस्वीर गांव-गांव घूमकर प्रदर्शित करनी पड़ी तब कहीं जाकर इस दफे के चुनाव में तेदेपा इतनी सीटों का आंकड़ा छू पाई। |
Feedback |