अनुराग का वीतराग

October 05 2017


भाजपा के युवा सांसद अनुराग ठाकुर इन दिनों किंचित पेरशान हैं, दरअसल इस दफे के फेरबदल के आलोक में उन्हें मोदी सरकार के एक सर्वशक्तिमान मंत्री से आश्वासन प्राप्त हुआ था कि इस बार उन्हें बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सरकार में शामिल किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि यह खबर मिलते ही अनुराग ने अपने पुराने साथियों को आनन-फानन में हिमाचल से दिल्ली आने को कहा, अनुराग के कई चाहने वाले पंजाब से भी आए थे। और इन लोगों ने दिल्ली की एक बड़ी विज्ञापन एजेंसी को सौ से ज्यादा आउटडोर लगाने के लिए एडवांस भी दे दिया। होर्डिंग का मजमून और डिजाइन भी बड़ी मशक्कत के बाद तैयार किया गया। सूत्र बताते हैं कि होर्डिंग पर अनुराग की मुस्कुराती तस्वीर के साथ लिखा गया-’मंत्री बनने पर अनुराग ठाकुर को न्यू इंडिया की ओर से बधाई।’ पर किसी कारणवष नए मंत्रियों की सूची में अनुराग का नाम ही शामिल नहीं हो पाया। सारे मंसूबे और होर्डिंग्स धरे के धरे रह गए। पर युवा अनुराग हार मानने वालों में से नहीं, सूत्रों की मानें तो इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों को संदेशा भिजवाया कि उनकी जगह दिल्ली नहीं, हिमाचल है। पार्टी उन्हें हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करेगी। सो आनन-फानन में हिमाचल में उनके रोड-शो का प्रोग्राम बना और तय हुआ कि दिल्ली से पहले वह चंडीगढ़ पहुंचेंगे, सोलन पहुंचेंगे और फिर वहां से अपने 500 गाड़ियों के काफिले के साथ शिमला पहुंचेंगे। यह बात केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को लीक हो गई, कहते हैं उन्होंने फौरन वहां के संगठन मंत्री से बात की और इसके बाद संगठन मंत्री का पार्टी कैडर को निर्देश चला गया कि अनुराग के रोड शो में जो भी नेता दिखेगा, वह इस चुनाव में पार्टी टिकट की उम्मीद न करे। सो, अनुराग की फ्लाइट जब चंडीगढ़ उतरी तो उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट सिर्फ छह गाड़ियां पहुंचीं। रोड शो का आइडिया रोड पर आ चुका था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!