मंझधार में मांझी

March 15 2015


बिहार में घटक दलों की बेजा मांगों से भाजपा की पेशानियों पर बल पड़ गए हैं, मोदी-शाह के टूटते तिलिस्म को आधार बना कर भाजपा के सहयोगी दलों ने अपनी मांगों की फेहरिस्त कहीं लंबी कर दी है, अकेले रामविलास पासवान अपनी पार्टी लोक जनशक्ति के लिए 40 सीटों से कम पर तैयार नहीं। उपेंद्र कुशवाहा भी दो कदम आगे बढ़कर 20 सीटों की मांग कर रहे हैं, वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने नवगठित पार्टी हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के लिए 35 सीटें मांग रहे हैं। भाजपा चाहती है कि मांझी अपने समर्थकों के साथ भगवा पार्टी में शामिल हो जाएं, पर इसके लिए मांझी तैयार नहीं, उनका कहना है कि वे उस सूरत में भाजपा में शामिल हो सकते हैं अगर पार्टी उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें। जाहिर है भाजपा इसके लिए कतई तैयार नहीं, सूत्र बताते हैं कि भाजपा की ओर से मांझी को संदेशा भिजवाया गया है कि उनकी पार्टी के लिए गठबंधन धर्म के तहत 15 सीटें छोड़ी जा सकती है, मांझी का इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!