अनंत की किस्मत |
May 18 2014 |
अनंत कुमार ने दक्षिण भारत के छोटे-बड़े दलों से जिस प्रकार चुनाव पूर्व गठबंधन का ताना-बाना बुना है, उससे मोदी की अगली कैबिनेट में उनका दावा येदुरप्पा के तमाम विरोधों के बावजूद भी मजबूत बनकर उभरा है। हालांकि अनंत अपनी दक्षिण बेंगलुरू की सीट ही बमुश्किल जीत पाए हैं, सूत्र बताते हैं कि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा तो मिलेगा पर एक कम महत्त्वपूर्ण विभाग के साथ। |
Feedback |