अनंत की लगी क्लास

February 23 2015


दिल्ली के इस हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा का ग्रामीण हलकों से पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया, कहते हैं कि किसानों की नाराजगी बेतरह मोदी सरकार के साथ बढ़ गई है, उनकी नाराजगी का असर हरियाणा, राजस्थान, यूपी के किसानों में भी देखा जा सकता है, आत्म-मंथन के दौर से गुजर रही भगवा पार्टी ने जब इसके कारणों की पड़ताल की, तो पता चला कि किसानों की नाराजगी केंद्र सरकार से इस बात को लेकर है कि इस बार न तो उन्हें समय से खाद मिल पाया और न ही कीटनाशक, पता चला कि केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्रालय की कथित उदासीनता की वजह से ऐसा हुआ। दरअसल मोरक्को और टर्की दो ऐसे देश हैं, जहां से भारत फासफोरस व खाद का सबसे ज्यादा आयात करता है, पर जब से केंद्र में नए मंत्री आए हैं सप्लायर्स और मंत्रालय के बीच ठनी हुई है, मंत्रालय की ओर से तर्क दिया गया कि रेट को लेकर पुराने सप्लायर्स से बात नहीं पा बन रही थी, चुनांचे मंत्रालय नए सप्लायर्स की तलाश में जुटा था, इसी वजह से देर हो गई। कहते हैं मोदी ने विभाग के मंत्री अनंत कुमार को तलब कर इस बाबत उनकी पूरी क्लास ले ली है, आइंदा से वे एक अच्छे विद्यार्थी की तरह आचरण करते नजर आ सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!