पीएम से मिलने आनंदी बेन आई दिल्ली, उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी

September 18 2016


किसी को कानों कान खबर नहीं हुई, प्रधानमंत्री मोदी के बुलावे पर गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल यूं अचानक पिछले शनिवार को एक विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली पधारीं। विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि आनंदीबेन और प्रधानमंत्री के बीच यह वन- टू-वन मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक चली। सूत्र बताते हैं कि इस मुलाकात में प्रधानमंत्री का आग्रह इस बात को लेकर कहीं ज्यादा था कि अमित शाह की पिछले दिनों हुई पाटीदार रैली में किन लोगों ने हंगामा किया था। सियासत की नब्ज़ बखूबी समझने वाले प्रधानमंत्री के पास इस बाबत आईबी और राज्य सीआईडी की गुप्त रिपोर्ट पहले ही पहुंच चुकी थी। गुजरात में आसन्न विधानसभा चुनाव की आहट को भांपते और यह समझते हुए कि भगवा पार्टी के लिए इस बार कांग्रेस और आप की चुनौती किंचित ज्यादा गंभीर होगी, पीएम गुजरात भाजपा के किसी गुट को अभी स्पष्ट नहीं करना चाहते। चुनांचे आनंदीबेन के समक्ष एक नया प्रस्ताव रखा गया। सूत्रों पर अगर यकीन करें तो देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए भी आनंदीबेन की दावेदारी हो सकती है। हालांकि भाजपा सिरमौर अमित शाह आनंदीबेन को किसी राज्य का गवर्नर नियुक्त कर उनकी सियासी पारी को विराम देना चाहते हैं, पर इसके लिए आनंदीबेन तैयार नहीं बताई जाती हैं, सो पीएम की ओर से एक नायाब आइडिया उछाला गया है, आमतौर पर पीएम का दांव इतनी आसानी से कभी खाली नहीं जाता।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!