आनंद में हैं आनंद कुमार

August 15 2020


अपने ’सुपर थर्टी’ के लिए मशहूर बिहार के आनंद कुमार जिनके जीवन पर पिछले दिनों ’सुपर थर्टी’ फिल्म भी बनी और यह फिल्म खासी सफल भी रही। अब आनंद कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी नई भूमिका तलाश रहे हैं। एक वक्त आनंद भाजपा-संघ के करीबियों में शुमार होते थे, 2018 के दौर में भाजपा ने उनसे राज्यसभा देने का भी वायदा कर लिया था, पर तब तक सुपर थर्टी को लेकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई, कहते हैं आनंद ने दावा कर दिया कि उक्त वर्ष के आईआईटी में उनके 30 में से 26 बच्चे चुन लिए गए हैं, बाद में पता चला कि आईआईटी में आने वाले सही बच्चों की संख्या मात्र 3 ही थी। उस फिल्म के हीरो रितिक रोशन ने भी तब ट्वीट कर उन 26 सफल बच्चों को मुंबई बुला कर उन्हें पार्टी देने की बात कर दी थी, जब स्थितियां उलझ गईं तो अभिनेता को भी अपना वह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। कंट्रोवर्सी को देखते हुए भाजपा अपने वादे से पीछे हट गई, तब आनंद नीतीश कुमार के करीबी हो गए। नीतीश ने आनंद को एमएलसी बनाने का प्रस्ताव दिया, पर आनंद राज्यसभा से कम पर राजी नहीं हुए, सो दोनों के दरम्यान तल्लखियां आनी शुरू हो गई। अब आनंद अपने छोटे भाई प्रणव कुमार को राजद के टिकट पर औरंगाबाद या अलवर से आगामी विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहते हैं, आनंद कुमार जाति से चंद्रवंशी कहार हैं, उनकी जाति का एक बड़ा वोट बैंक इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में है। सूत्रों की मानें तो अभी हाल में ही आनंद कुमार ने हॉलीवुड के एक बड़े निर्देशक से संपर्क साधा है कि उनकी जिंदगी पर हॉलीवुड में भी एक फिल्म बने, इस फिल्म में कुछ पैसे वे स्वयं भी लगाने को तैयार हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!