दिख नहीं रहे जेटली

October 15 2017


अरुण जेटली भले ही गुजरात के चुनाव प्रभारी हो, पर गुजरात के भगवा चुनाव अभियान से उनका चेहरा नदारद है। यहां तक कि गुजरात के तमाम बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स पर सिर्फ मोदी और अमित शाह के चेहरे नज़र आ रहे हैं। जेटली का कोई छोटा-मोटा फोटो भी आपको वहां खोजने से नहीं मिलेगा। अभी हालिया दिनों में अरुण जेटली ने कई दफे गुजरात का दौरा किया है पर इसकी रिपोर्ट आपको गुजराती मीडिया में भी बमुश्किल मिलेगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!