अमरीकी एंबेसी का इफ्तार |
July 10 2016 |
भारत स्थित विभिन्न दूतावास में आम तौर पर रोज़ा इफ्तार की दावत रखने की परंपरा पिछले काफी समय से चली आ रही है, और ऐसे में अमूमन अमरीकी दूतावास ईद-मिलन की पार्टी रखता था, पर चूंकि इस बार केंद्र सरकार की ओर से कोई इफ्तार पार्टी नहीं रखी गई थी, मोदी सरकार के इस रुख को भांपते हुए भारत स्थित ज्यादातर दूतावासों ने अपनी ओर से किसी इफ्तार का आयोजन नहीं किया, पर अमरीकी दूतावास जो आम तौर पर ईद-मिलन समारोह रखता था, इस दफे उसने इफ्तार की दावत रख दी। इस इफ्तार का आयोजन नई दिल्ली के होटल अशोक में था, जिसके लिए 80 मेहमानों को न्यौता भेजा गया था, पर इस आयोजन में 100 से ज्यादा मेहमान शरीक हुए। सूत्र बताते हैं कि अमरीकी एंबेसी को यह इफ्तार आयोजित करने की प्रेरणा संघ के एक आनुशांगिक संगठन ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ से मिली, जिसके कर्ताधर्ता इंद्रेश हैं। इंद्रेश ने अपनी संस्था की ओर से एक बड़े इफ्तार का आयोजन कर सबको चैंका दिया था। |
Feedback |