अंबानी परिवार साऊथ फ्रांस में

July 10 2016


पिछले 18 महीनों से लगातार ‘रिलायंस जिओ’ को लांच करने की तैयारियों में मसरुफ रहने के बाद अंबानी परिवार एक साथ साऊथ फ्रांस में छुट्टियां मानने के लिए गया हुआ है। सबसे खास बात कि एक्टर रणवीर कपूर भी साऊथ फ्रांस की इन छुट्टियों में अंबानी परिवार के एक हिस्सा हैं। मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश और रणवीर कपूर वहां से फिर डेनमार्क के कोपेनहेगन के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें ‘कोल्ड प्ले कंसर्ट’ देखने जाना था। अंबानी पुत्री ईशा यूरोप के एक बेहद पाॅवर फुल रईस बर्नेद्र अर्नाल्ट के एक फैशन ईवेंट में उनकी खास मेहमान थीं, तो वहीं मुकेश व नीता अंबानी को अपना ज्यादातर वक्त साथ गुजारते देखा जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!