अंबानी-अदानी की नई दोस्ती

November 25 2014


देश के दो शीर्षस्थ उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदानी के बीच दोस्ती का नया फलसफा लिखा जा रहा है और अघोषित तौर पर इस पटकथा को शब्दबद्द करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है। वर्ष 2014 से पहले तक अदानी-अंबानी के संबंधों में खासी तल्खी रही है, इसकी एक वजह इन दोनों परिवारों का खासकर अनिल अंबानी का पॉवर बिजनेस में होना बताया जाता है। पर हालिया दिनों में इनके संबंधों में नए बीज के अंकुरण को देखा जा सकता है, शुरूआत हुई जब मुकेश व नीता अंबानी गौतम अदानी के बड़े बेटे के विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंचे। उसके जवाब में अभी हाल में रिलायंस फाऊंडेशन ने मुंबई में प्रधानमंत्री के कर कमलों से शुरू होने वाले एच.एन.अस्पताल के उद्धाटन समारोह में खास तौर पर गौतम अदानी को बुलाया। इससे पूर्व इनकी सितंबर में अमरीका में मुलाकात हुई, जब अमरीका में भारत के राजदूत जयशंकर ने न्यूयॉर्क के पियरे होटल में डिनर दिया, अदानी-अंबानी के एक कॉमन एनआरआई मित्र, जो संघ से अपने नजदीकी रिश्तों के लिए भी जाने जाते हैं, इन्होंने इन दोनों उद्योगपतियों के रिश्ते को मधुर बनाने की दिशा में महती कार्य किए, ये वही अप्रवासी भारतीय बिजनेसमैन हैं जिन्होंने अभी हाल में वाशिंगटन डीसी के रिट्ज्स कार्लटन होटल में मुकेश अंबानी की मुलाकात राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से करवाई। गौतम अदानी को उनके ऑस्ट्रेलिया स्थित कोल माइन्स के लिए भारतीय स्टेट बैंक से 5 हजार करोड़ रुपयों का लोन दिलाने का श्रेय भी मोदी को जाता है, जब उन्होंने अपनी हालिया ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान स्टेट बैंक की चैयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य को वहीं बुलवा लिया, क्योंकि अदानी उनके साथ ही सफर कर रहे थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!