यूपी में सब उल्टा-पुलटा

April 08 2016


क्या यूपी में अखिलेश राज में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है? और सत्ता की कुंजी को लेकर भी तमाम तरह के कयास जारी है। मुलायम के गृह क्षेत्र सैफई में एक शानदार एलिवेटेड हाईवे का निर्माण होना है, इसके निर्माण कार्य के लिए ठेकेदारों से निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं, सूत्र बताते हैं कि ऐसे में एक दिन जिले के संबंधित अधिशासी अभियंता के पास राज्य के पथ निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव का फोन आ धमकता है और वे अपनी पसंद के एक व्यक्ति (ठेकेदार) को काम देने को कहते हैं, फिर बारी-बारी से उस अधिशासी अभियंता के पास पहले मुलायम सिंह और फिर स्वयं मुख्यमंत्री का फोन आ जाता है, जो अपनी-अपनी पसंद के ठेकेदार या निर्माण कंपनी को काम आबंटित करने को कहते हैं। बिचारे ये अधिशासी अभियंता चक्कर में फंस जाते हैं कि किसके आदेश की तामील करें, सो यह मामला लंबित रह जाता है। एक दिन जब सैफई के हैलीपैड पर मुख्यमंत्री उतरे तो उन्होंने डीएम से कह कर उस अधिकारी को वहीं बुलवा लिया और उतरते ही उन्हें जमकर डांट पिलाई, अधिशासी अभियंता के मुंह से निकल गया कि ’वह चाचा जी (शिवपाल) ने किसी और को काम देने को कहा था’। सूत्रों की मानें तो इस पर अखिलेश उखड़ गए, बोले-’मुख्यमंत्री मैं हूं या चाचा जी?’ मुख्यमंत्री के जाने के बाद उस अधिशासी अभियंता ने पिता-पुत्र व चाचा द्वारा अनुमोदित उन तीनों ठेकेदारों को तलब किया और उनके समक्ष हाथ जोड़ लिए-’भैया, आप तीनों आपसी सहमति से आपस में काम बांट लो और मेरी जान बख्श दो।’ ऐसा ही हुआ, और उस अधिकारी की नौकरी भी सलामत रह गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!