केशव के लिए सब ठीक नहीं

April 21 2016


दरअसल संघ ने ही आखिरकार मौर्य के नाम पर जोर लगाया कि वे विवादास्पद नहीं है, संघ के पुराने प्रचारक रहे हैं, इन पर किसी के आदमी होने का ठप्पा नहीं है। यह जिस पिछड़ी मौर्या जाति से ताल्लुक रखते हैं यूपी में इस जाति के 6-7 फीसदी वोट हैं। पर जब लखनऊ में केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए कार्यक्रम हुआ तो उसमें दिल्ली से किसी भी राष्ट्रीय नेता ने शिरकत नहीं की। न राजनाथ सिंह पहुंचे, न कलराज मिश्र। न वरूण गांधी पहुंचे, न योगी आदित्यनाथ। सूत्र बताते हैं कि यूपी के कद्दावर ठाकुर नेता राजनाथ सिंह ने तो अमित शाह के समक्ष यहां तक नाराजगी जता दी कि उन्हें मौर्या के नाम का पता टीवी से चला, पार्टी हाईकमान ने उनकी राय पूछने तक की जहमत नहीं उठाई। यानी आने वाले दिन मौर्या के लिए कठिन परीक्षाओं वाले दिन हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!