अखिलेश का क्रिकेट प्रेम

June 07 2015


यह अच्छी बात है कि यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सियासी खेल से अलहदा अन्य खेलों में उतनी ही दिलचस्पी है, क्रिकेट इसमें नंबर वन पर आता है। पिछले दिनों अखिलेश ने यूपीसीए यानी यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से एक संधि पर समझौता किया है जिसके तहत अगले 30 वर्षों तक कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम के रख-रखाव का पूरा जिम्मा यूपीसीए का होगा। इसके एवज में यूपीसीए यूपी सरकार को न सिर्फ एक करोड़ रूपए का सलाना भुगतान करेगी, अपितु यहां आयोजित हर मैच में टिकटों की बिक्री से प्राप्त राजस्व का 25 फीसदी हिस्सा भी प्रदेश सरकार को देगी। यूपीसीए के सचिव राजीव शुक्ला इस प्रस्ताव को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पिछले 10-15 वर्षों से प्रयास कर रहे थे। शुक्ला जी का तर्क था कि ऐन मैच से महीने भर पहले स्टेडियम मिलने से ठीक प्रकार से उसकी रंगाई-पुताई भी नहीं हो पाती है, स्टेडियम के मेंटेनेंस की बात तो दूर है। यूपी वालों को उम्मीद है कि नए प्रबंधों के परवान चढ़ने से उन्हें कुछ बड़े मैच यहां देखने को मिल सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!