अजीत ने नीतीश का थामा हाथ

December 21 2015


नीतीश कुमार ’एक अनार और सौ बीमार’ वाली परेशानियों से जूझ रहे हैं, अगले कुछ महीनों में उनकी पार्टी जदयू के 5 राज्यसभा सांसद (जिसमें शरद यादव, के सी त्यागी, पवन वर्मा, आर सी पी सिंह और गुलाम रसूल बलवायी शामिल हैं) रिटायर होने वाले हैं, नीतीश अपने दम पर बमुश्किल दो सांसद फिर से ऊपरी सदन में भेज सकते हैं और इसमें भी उन्हें कांग्रेस का सहयोग चाहिए होगा। सूत्र बताते हैं कि नीतीश शरद को ऊपरी सदन में भेजने में दिल से इच्छुक नहीं, पर सियासी मजबूरियों के चलते उनके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव की अनदेखी कर पाना संभव नहीं होगा। चुनांचे उन्होंने एक नया दांव चलते हुए अजीत सिंह से वादा कर दिया है कि वे उन्हें जदयू के कोटे से राज्यसभा में भेजेंगे, बदले में अजीत ने भी उनसे वायदा किया है कि वे भी 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में नीतीश के कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!