नीतीश से नाराज अजीत

April 21 2016


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ान को जैसे जमीं दिख गई है, नहीं तो एक वक्त लगभग यह तय हो चुका था कि झारखंड में बाबूलाल मरांडी और पश्चिमी यूपी के एक प्रमुख जाट नेता अजीत सिंह अपने-अपने राजनैतिक दलों का विलय जदयू में कर देंगे, जदयू के विदा अध्यक्ष शरद यादव की इस बाबत अजीत से एक निर्णायक बातचीत भी हो चुकी थी। सूत्र बताते हैं कि तब अजीत को जदयू की ओर से राज्यसभा देने का भी वायदा हुआ था। पर अभी पिछले दिनों जब अजीत नीतीश के खास रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिले तो किशोर ने उनसे दो टूक कह दिया कि पहले वे अपनी पार्टी का विलय जदयू में करें, तब उनकी राज्यसभा की दावेदारी पर विचार किया जाएगा, कहते हैं इस पर अजीत बेतरह उखड़ गए और बोले ‘मैं चार बार केंद्र में मंत्री और 7 टर्म सांसद रह चुका हूं, सो आप इस लहज़े में मुझसे बात न करें।’ तो प्रशांत ने कहा कि आपकी पूर्व में जो बातें हुई थी वह शरद यादव के संग हुई थी, अब पार्टी में वे कुछ निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। अजीत नाराज होकर वहां से चले आए हैं, अब उनके विकल्प भाजपा वालों के लिए भी खुले हुए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!