’आदित्य’ का नाम बदलेगा

September 13 2020


बात उस वक्त की है जब भाजपा और शिवसेना के बीच दोस्ती की पींगे थीं, एक सामंजस्य का माहौल था और शिवसेना भी एनडीए के सबसे पुराने घटक दलों में शुमार होती थी। उसी दौर की बात है केंद्रनीत मोदी सरकार बिजली विपणन के क्षेत्र में एक नायाब योजना लेकर आई थी जिसका नामकरण हुआ था-’आदित्य’ यानी अटल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम इंप्रूवमेंट योजना। यह योजना बिजली कंपनियों के बिजली विपणन में मदद देने के लिए बनी थी, लेकिन जब से भाजपा और शिवसेना के रिश्तों के दरम्यान तल्खियां आई हैं इस योजना को कहीं न कहीं ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया गया है। कहते हैं भाजपा को लगता है कि इस योजना के प्रचार-प्रसार से आदित्य ठाकरे को अप्रत्यक्ष तौर पर इसका लाभ मिलेगा, सुना जा रहा है कि अब इस योजना का नाम बदल कर इसे पुनः लांच करने की तैयारियां चल रहीं हैं, नाम वाली गलती अब नहीं होगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!