आस्ट्रेलिया प्रोजेक्ट बेच रहे हैं अदानी

July 27 2015


गौतम अदानी जो पिछले 15 दिनों से अपने छोटे पुत्र के साथ यूरोप की सड़क यात्रा पर थे, स्वदेष लौट आए हैं। स्वदेष लौटते ही उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है कि वे आस्ट्रेलिया के अपने कोल प्रोजेक्ट की आधी हिस्सेदारी (49 फीसदी षेयर) बेच देंगे। जबकि अदानी के अस्ट्रेलिया के इसी कोल प्रोजेक्ट के लिए स्टेट बैंक के जुड़ाव और त्वरित लोन को लेकर खासा विवाद उलझा था। अदानी की भारतीय प्रधानमंत्री से उनकी निकटता को देखते हुए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इस भारतीय उद्योगपति के निरंतर संपर्क में हैं और दोनों के बीच बस एक फोन काॅल की दूरी है। वहीं अदानी है कि वे अब अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान भारत में अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहते हैं, अब अदानी की कोषिष भारत के सबसे बड़े पोर्ट आॅपरेटर बनने की है, वहीं अब वे अपने पाॅवर प्रोजेक्ट्स को भी विस्तार देना चाहते हैं, उनकी इच्छा भारत में एक बड़ा बिजली उत्पादक बनने की है और देष के सबसे बड़े पाॅवर हाउस से उनके सीधे जुड़ाव को देखते हुए यह बात किंचित मुष्किल भी नहीं दिखती।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!