कुमार की तलवार |
November 07 2017 |
आम आदमी पार्टी की यह नियति बन गई है कि उन्हें बाहर कम, घर के अंदर ज्यादा जूझना होता है। नया मामला कुमार विश्वास का है, जो पार्टी में ओखला के विधायक अमानुल्ला की वापसी को लेकर खासे आहत हैं। कुमार इतने भरे बैठे हैं कि वे अपने पार्टी सिरमौर पर भी निशाना लगाने से नहीं चूक रहे, कुमार विश्वास भरे मन से हौले से कहते हैं-’यहां कोई लोकप्रिय नेता नहीं चाहता। पर मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा और इनकी छाती पर मूंग दलूंगा।’ जाहिर है कुमार योगेंद्र यादव या प्रशांत भूषण नहीं बनना चाहते, पर वे जो बनना चाहते हैं क्या अरविंद केजरीवाल उन्हें वह बनने देंगे? |
Feedback |