आप तो ऐसे न थे |
January 22 2017 |
आप ने घोषणा की है कि वह राजनीति से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है, चुनांचे पंजाब में भी उसके जो उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे वह अपने लिए सरकार से सुरक्षा गार्ड तक नहीं लेंगे। सनद रहे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी आप की ओर से ऐसा ही कुछ कहा गया था। आज आप दिल्ली में ’आप’ के नेताओं को देख सकते हैं, उनके पास गाड़ी भी है, बंगला भी है और सुरक्षा के अन्य तामझाम भी हैं। अब सवाल उठता है कि पंजाब की भोली-भाली जनता ऐसे सियासी शिगुफों पर कैसे यकीन करे? |
Feedback |