आम चुनाव के लिए आप

December 14 2013


अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के इस अभूतपूर्व सियासी अभ्युदय से कई जमी-जमाई सियासी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है। आने वाले 2014 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ‘आप’ ने कोई 100 संसदीय सीटों का चुनाव किया है, इसमें से तकरीबन आधी यानी 50 सीटों की शिनाख्त पूरी हो गई है, कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय हो गए हैं, जिन सीटों को पार्टी ने अपनी प्राथमिक सूची में जगह दी है, वे हैं दिल्ली और हरियाणा की लगभग सभी 17 सीटें, मुंबई की लोकल 6 सीट, इसके अलावा बेंगलुरु, मैसूर, यूपी की गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, मऊ, अमेठी और लखीमपुर खीरी की संसदीय सीट। स्वयं अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के चांदनी चौक से, मनीष सिसौदिया पूर्वी दिल्ली से, शाजिया इल्मी नई दिल्ली, प्रशांत भूषण इलाहाबाद या साउथ दिल्ली, पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह यूपी के सुल्तानपुर से, गोपाल राय मऊ से, कुमार विश्वास-अमेठी से, इलियास आजमी-लखीमपुर खीरी से, आनंद कुमार वाराणसी से, योगेन्द्र यादव दिल्ली या हरियाणा से आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!